International Hindi Varchasva Olympiad (IHVO)

हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है इसलिए, सभी छात्र इसका उच्चारण करते है परन्तु इस भाषा को सिखने के लिए, धैर्य और दृढता की आवश्यकता है। हम मे से अधिक लोगो को यह नही पता कि हिन्दी विश्व की चैथी सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली भाषा है। जो विदेशो मे भी प्रतिदिन पढ़ाई जाती है। इसके अलावा हमारे देश में ही बहुत सारी प्रतियोगिताए हैं जो हिन्दी भाषा पर आधारित है। इसलि, हमारी स्कूल के प्राधानाचार्य जी से अनुरोध है कि वह अंतरराष्ट्रीय हिन्दी भाषा ओलम्पियाड को अनिवार्य करें जिससे छात्रों को वर्ष में एक बार अपनी राष्ट्र भाषा का ज्ञान परखने का अवसर प्राप्त हो।
विजेताओं का चयन, केवल एक लेवल में कर दिया जायेगा। हिन्दी ओलम्पियाड में केवल एक ही लेवल होता है।

Awards & Prizes

प्रथम पुरस्कार टैबलेट, द्रितीय पुरस्कार डीजीकैम, तृतीय पुरस्कार मोबाइल फोन, विजेताओ को पुरस्कार के साथ ट्राफी और सर्टीफिकेट भी दी जाएगी ।विजेताओं का चयन, केवल एक लेवल में कर दिया जायेगा। हिन्दी ओलम्पियाड में केवल एक ही लेवल होता है।

Syllabus

  • शब्दार्थ, शुद्ध अशुद्ध शब्द, सम-विषम शब्द, अनेक शब्दांे के लिए एक शब्द, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, मेल-बेमेल शब्द, व्यवहारिक हिन्दी
  • रिक्त स्थान की पूर्ति, सम-विषम शब्द, मुहावरे, जोडे-मिलान, शुद्ध-अशुद्ध शब्द, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, कारक चिन्हों का प्रयोग, मेल-बेमेेल शब्द, सम्बन्ध वाले शब्द, स्वर, व्यंजन, तार्किकता, वर्तनी, शब्द भण्डार, व्यवहारिक हिन्दी
  • रिक्त स्थानांे की पूर्ति, सम-विषम शब्द, उपसर्ग तथा मूल शब्द अलग करना, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, मुहावरे, संधि, मेल-बेमेल शब्द, सम्बन्ध वाले शब्द, स्वर, व्यंजन, तार्किकता, वर्तनी, शब्द भण्डार, दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले शब्द, लिंग भेद, काल, वचन, कारक, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, सहायक क्रिया, व्यवहारिक हिन्दी
  • सम-विषम शब्द, संधि, मुहावरे, शब्दार्थ, उपसर्ग, भाषा ज्ञान, प्रत्यय, दैनिक जीवन से संबधित शब्द, भाषा-ज्ञान, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, कारक, चिन्हो का प्रयोग, सम्बन्ध वाले शब्द, स्वर, व्यंजन, तार्किकता, वर्तनी, शब्द भण्डार, काल, वचन, कारक, सर्वनाम, शब्दो का सही वाक्य प्रयोग करना, दो समान शब्दों का अन्तर स्पष्ट करना, व्यवहारिक व्याकरण
  • शब्द विचार, विपरीतार्थक शब्द, संज्ञा, काल, शुद्ध-अशुद्ध शब्द, पर्यायवाची शब्द, अनेक शब्दों (वाक्यांश) के लिए एक शब्द, मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ, वाक्य विचार, वाक्यो की सामान्य अशुद्धियाँ, शुद्ध शब्दो का चयन, अपठित गद्यांश
  • भाग 1. वर्ण विचार, शब्द विचार, वर्तनी और उच्चारण, शब्द भेद(संज्ञा सर्वनाम विशेषण, क्रिया विशेषण, क्रिया वाच्य समुच्चय बोधक अव्यय, सम्बन्धबोधक अव्यय, सम्बोधक पदबन्ध)! भाग 2. शब्द रचना के तत्व, उपसर्ग, प्रत्यय, संधि, समास! भाग 3. पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, अनेक शब्दो के लिए एक शब्द, समानार्थक प्रतीत होने वाले शब्द, अनेकार्थी शब्द, समूहवाची शब्द, शब्द युग्म, मुहावरे और लोकोक्तियाँ, अलंकार! भाग 4. (वाक्य) वाक्य विचार, वाक्य भेद, विराम चिह्न, अशु़़द्ध वाक्यों का संशोधन! भाग 5. (रचना) अनुच्छेद लेखन, पत्र लेखन, क्रियात्मक हिन्दी
  • वर्ण, वर्णमाला, ’र’ के विभिन्न रूप, बिन्दु, अनुस्वार, नुक्ता, वर्ण विच्छेद उपसर्ग (संस्कृत, हिन्दी, उर्दू), प्रत्यय, समास, संधि, संज्ञा, सर्वनाम, उपसर्ग पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, एकार्थी शब्द, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दांे के लिए एक शब्द, लिंग, वचन, धारक चिन्ह, क्रिया, विशेषण, क्रिया.विशेषण, अंलकार, वाक्य (विचार) विराम चिन्ह, मुहावरे एंव लोकोक्तियाँ, अलंकार, पत्र लेखन (औपचारिक एवं अनौपचारिक), अनुच्छेद लेखन, अशुद्ध वाक्यों का संशोधन, भाषण, आशुभाषण, परिचर्चा, वाद-विवाद, व्यावहारिक हिन्दी
  • शब्द, पद और पदबन्ध, लिंग, वचन, कारक, धातु, संज्ञा, सर्वनाम के भेद, उपभेद, विशेषण-परिभाषा एंव भेद, क्रिया- क्रिया की रचना, भेद, परिवर्तन, अव्यय वाक्य निर्माण, वाक्यों की संरचना, संधि भेद, विच्छेद, समास भेद, लोकोक्तियाँ और मुहावरे, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, समानार्थक शब्द, अंलकार, अशुद्ध वाक्यों का संशोधन पत्र लेखन (औपचारिक एंव अनौपचारिक), अनुच्छेद लेखन, व्यवहारिक हिन्दी

 

Important Date & Venue

Last Registration Date Examination Date
15 October, 2020 11 November, 2020
01 November, 2020 09 December, 2020